रोहतासगढ़ किला में सोन महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन, लोगों ने दिए सुझाव

आगामी दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित ‘सोन महोत्सव’ पर विचार विमर्श करने के लिए कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित रोहतासगढ़ किला परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पहाड़ी पर बसे बभनतलाब, नागाटोली, रेहल, ब्रहमदेवता, बंधुआ, भुलना, जोन्हा, रानीबाग आदि गांव के लोगों ने भाग लिया.

Ad.

बैठक के मुख्य अतिथि व शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने कहा कि कैमूर पहाड़ी पर जब उग्रवाद चरम पर था उस समय यहाँ के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा उग्रवाद व अपराध के खिलाफ लोगों को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए रोहतास जिले के तत्कालीन एसपी व वर्तमान में बिहार सरकार गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने सोन महोत्सव का आयोजन किया. जो जिले के विभिन्न भागों में हुआ और इसके माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों से जुड़ाव में काफी बल मिला था. अब उग्रवाद नियंत्रित है और अब इस इलाके में विकास के लिए सकारात्मक प्रयास की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर 2008 को रोहतास प्रखंड मुख्यालय में पहली बार सोन महोत्सव का आगाज हुआ था. इसीलिए आगामी 3, 4 व 5 दिसंबर को सोन महोत्सव मनाने का प्रस्ताव है.

अखिलेश कुमार ने बताया कि सोन महोत्सव में सोन नदी के उद्गगम स्थल से लेकर गंगा में संगम स्थल तक के सोन तटीय इलाके के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. जिनके माध्यम से यहाँ के कला संस्कृति, इतिहास और जीवनशैली को बेहतर ढंग जानने तथा संरक्षित व विकसित करने के बिन्दुओ पर मंथन होगा. उन्होंने कहा कि रोहतासगढ़ किला परिसर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सोन महोत्सव से देश के विभिन्न भागों से आने वाले लोग रोहतासगढ़ किला से रूबरू होंगे तथा यहाँ पर्यटन को बढावा मिलेगा.

बैठक का संचालन रोहतासगढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णा सिंह यादव ने की. बैठक में पीपरडीह पंचायत के मुखिया श्याम नारायण उरावं, कल्याण पदाधिकारी रामलाल उरावं, पूर्व मुखिया लक्षुमण सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post