जालंधर-गया स्पेशल ट्रेन से 118 श्रमिक पहुंचे डेहरी स्टेशन, मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद भेजे गए क्वारेंटाइन सेंटर

फाइल फोटो: डेहरी स्टेशन पर पहुंची लंधर-गया श्रमिक स्पेशल ट्रेन

जालंधर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को 118 श्रमिक डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पहुंचे. श्रमिकों को नास्ता-पानी देकर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और बसों से उनके गृह जिले में भेजा गया. पहली बार श्रमिक स्पेशल ट्रेन को बीच में रोककर उतारा गया. ये ट्रेन गया जा रही थीं. बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए अभी तक नियम था कि ट्रेन जिस स्टेशन तक जा रही, वहीं रुकेगी.  

डेहरी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर शाम 3 बजकर 26 मिनट पर जालंधर-गया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 118 यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ख्याल रखते हुए कतारबद्ध तरीके से उतारा गया. बारी-बारी से सभी का थर्मल स्क्रीनिंग करा कर बसों के माध्यम से संबंधित जिले के अनुमंडल में बने क्वारेंटाइन सेंटरों पर भेजा गया. जहां उन्हें 21 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा जायेगा.

डेहरी स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग करती मेडिकल की टीम

डेहरी स्टेशन पर उतरे सभी यात्रियों में रोहतास जिले के 53, औरंगाबाद के 06, बक्सर के 24, भोजपुर के 24 एवं कैमूर जिले के 11 श्रमिक बताये जा रहे है. ट्रेन से उतरे सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम द्वारा की गयी. साथ ही उन्हें कतारबद्ध तरीके से बाहर निकाला गया. साथ ही सभी श्रमिकों को पानी और बिस्किट दी गई. फिर उन्हें संबंधित जिले के अनुमंडल द्वारा भेजी गयी बसों के माध्यम से भेज दिया गया.

मौके पर डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, एसडीएम विवेक चंद्र पटेल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील सिंह, बीडीओ अरुण सिंह, सीओ शाहिद अख्तर, डेहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक राजीव  कमल, स्टेशन मास्टर रविन्द्र वर्मा, सीबीएस हरेंद्र कुमार सहित रेल कर्मचारी एवं डॉक्टरों की टीम मौजूद थी.

rohtasdistrict:
Related Post