रोहतास: रेलवे ने 120 वर्ष पुराने पुल हटा कर छह घंटे में बनाया नया लघु रेल पुल, मिला ब्रिटिशकालीन ईंट

डीडीयू-गया रेल सेक्शन के खुर्माबाद रोड व शिवसागर रोड स्टेशन के बीच शुक्रवार को लघु रेल पुल का निर्माण किया गया. रेल ट्रैक में मात्र छह घंटे में एक लघु रेल पुल का पुनर्निर्माण किया गया. ऊपर से रेल लाइन हटाते हुए लगभग 120 वर्ष पुराने इस लघु रेल पुल के ढांचे को ध्वस्त करने के बाद नए पुल हेतु प्रीकास्ट आरसीसी बॉक्स व उनके स्लैब स्थापित किये गए. इसके लिए उन्नत तकनीक का प्रयोग किया गया है. इस दौरान छह घंटे तक इस रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक रखा गया.

डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्णत: सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने के लिए लघु रेल पुल का पुनर्निमाण किया गया है. इसी क्रम में ट्रैक सेफ्टी को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीडीयू मंडल के डीडीयू-गया रेलखंड में खुर्माबाद रोड एवं शिवसागर रोड स्टेशनों के बीच स्थित एक पुराने लघु रेल पुल संख्या -599 के स्थान पर नया लघु रेल पुल का पुनर्निर्माण किया गया. बताया गया कि खुर्माबाद रोड एवं शिवसागर रोड स्टेशनों के मध्य स्थित पुनर्निर्माण हेतु ध्वस्त किये गए लगभग 120 वर्ष पुराने लघु रेल पुल से ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी की ईंटें मिली हैं. विदित हो कि ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी की स्थापना 1854 में हुई थी. इस पुल के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) एच सी यादव, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी कार्यस्थल पर उपस्थित रहे.

Ad.

rohtasdistrict:
Related Post