तुतला भवानी ईको पर्यटन स्थल पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, बोले- मनमोहित कर देने वाला है यह स्थल

रोहतास पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी अपने दौरे के क्रम में तिलौथू प्रखंड के पहाड़ी के तलहटी में बसे मां तुतला भवानी ईको पर्यटन स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने मां तुत्लेश्वरी भवानी मंदिर में माथा भी टेका. प्रभारी मंत्री ने दौरे के बाद कहा कि तुतला भवानी वाटरफॉल, प्रकृति का सौंदर्य और मनोरम पहाड़ियों में स्थित मां का मंदिर मनमोहित कर देने वाला है. तुतला भवानी को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है.

उनके साथ डीएम धर्मेंद्र कुमार, डेहरी एसडीएम समीर सौरभ, डेहरी एएसपी नवजोत सिम्मी एवं चेनारी के कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, करगहर के पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह भी मौजूद थे. इससे पहले प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय के डीआरडीए सभाकक्ष में आधिकारियों के साथ बैठक कर भूमि विवाद, विधि व्यवस्था, कृषि, सिंचाई, पशुपालन, कोविड, स्वास्थ्य, बाढ़ व सुखाड़ की मौजूदा स्थिति से रूबरू हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here