कैमूर व रोहतास के पांच दिवसीय दौरा के अंतिम दिन बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बब्लू रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित मांझर कुंड जलप्रपात के पहुंचे. जहां उन्होंने मांझर कुंड व धुआं कुंड जलप्रपात का निरीक्षण किया. उन्होंने डीएफओ प्रद्दुमन गौरव से विकसित करने के लिए बनायी गयी योजनाओं पर चर्चा की. निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि कैमूर पहाड़ी स्थित इन स्थलों का प्रकृति सौन्दर्य का कोई जोड़ नहीं है, यहाँ पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसे दूसरा मंसुरी कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. उन्होंने बरसात के दिनों में तेज प्रवाहित धारा से बचने के लिए मांझर कुंड व धुआं कुंड के पास रेलिंग व चारदीवारी निर्माण करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि मांझर कुंड के पास प्राकृतिक रूप में ही एक चेकडैम बनाया जाएगा. जहां सालों भर पानी जमा रहेगा. जिससे बरसात बाद भी लंबे समय तक यहां पानी रहेगा. मांझर कुंड के पास स्नान का भी व्यवस्था किया जाएगा. साथ ही महिला एवं पुरूष के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वन विभाग वन्य जीवों तथा वन संपदा को संरक्षित करते हुए पर्यटन विकास में आड़े आने बाधाओं को दूर करेगी. मंत्री नीरज कुमार बबलू ने डीएफओ को कई स्थलों को विकसित करने और इसके लिए प्राक्कलन बना कर भेजने का आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर त्रिविक्रम नारायण सिंह, अखिलेश कुमार, राधा मोहन पांडेय, रवि पासवान, डिपू सिंह, बबल कश्यप समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में वनकर्मी एवं जिला पुलिस के जवानों की तैनाती भी देखी गई.