बिहार में नवगठित नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग?

बिहार में सीएम नीतीश की नेतृत्व एनडीए सरकार की गठन हो चुकी है. सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष नीतीश कुमार समेत सभी 15 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. ऐसे में आज नवगठित नीतीश सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है.

Ad.

मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के पास गृह विभाग, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी विभाग और निर्वाचन विभाग सहित ऐसे सभी विभाग रहेंगे जो किसी को आवंटित नहीं है.

मंत्रियों की लिस्ट इस प्रकार है:-

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को बनाया गया वित्त विभाग का मंत्री. इसके अतिरिक्त उन्हें वाणिज्य कर,पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचान प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास एवं आवास विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है.

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अतिरिक्त उन्हें पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण एवं उद्योग विभाग की बागडोर सौंपी गई है.

विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन विभाग और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संसदीय कार्य का जिम्मा सौंपा गया है.

बिजेंद्र प्रसाद यादव को फिर एक बार ऊर्जा विभाग के साथ निषेध, योजना खाद्य और उपभोक्ता मामले के देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अशोक चौधरी को अल्पसंख्यक, समाज कल्याण, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग साथ ही भवन निर्माण विभाग की जिम्ममेदारी सौंपी गई.

मेवालाल चौधरी को शिक्षा विभाग की जिममेदारी सौंपी गई है.

शीला कुमारी को ट्रांसपोर्ट विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मुकेश साहनी को पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है

मंगल पांडे को इस बार स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सड़क और कला और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अमरेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिकता और गन्ना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

रामप्रीत पासवान को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जीवेश कुमार को पर्यटन, श्रम और खनन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

राम सूरत राय को राजस्व और कानून विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here