जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आम लोगों में पौधारोपण हेतु जागरूकता एवं सहभागिता के लिए रोहतास वन विभाग की ओर से सोमवार को चलंत पौधा विक्रय केंद्र वाहन को रवाना किया गया है. चलंत पौधा विक्रय केंद्र द्वारा रोहतास जिले में 9 अगस्त तक सभी प्रखंड मुख्यालय और पंचायत मुख्यालय के साथ-साथ उस क्षेत्र के सभी बड़े बाजारों पर भी रुक रहा है. कई प्रखंडों में वाहन घूम भी चूका है. बाकि बचे प्रखंडों में 9 अगस्त तक चलंत पौधा विक्रय केंद्र वाहन घूमेगा. वहीं पौधों की भारी मांग को देखते हुए आज से 9 अगस्त तक सासाराम कलेक्ट्रेट गेट पर आम नागरिकों के लिए पौधा बिक्री केंद्र की स्थापना किया गया है. इसके अलावे लोग अपनी नजदीकी नर्सरी से भी दस रूपये में पौधा खरीद सकते है. पौधे खरीदने के लिए नीचे दिए गए संपर्क नंबर पर भी संपर्क कर सकते है.
जिन लोगों को भी अपनी इच्छा अनुसार पौधे लेने हैं, उन्हें 10 के साथ अपना आई कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी.पौधा तीन वर्ष तक जीवित रहने पर पौधा लगाने वाले किसान एवं लोगों को दस रुपया प्रति पौधा के जगह सत्तर रुपया प्रति पौधा का भुगतान पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया जाएगा. पौधा तैयार होने पर पौधा पर पूरा अधिकार किसान का होगा. इन पौधों में सागवान, महोगनी, अनार ,सरीफा, आवरा, शाहजन, अमरूद, पपीता के साथ औषधीय पौधे जैसे आमला, हर्र, बहेड़ा, अश्वगंधा इत्यादि भी 10 रुपये के शुल्क पर लिए जा सकते हैं.
पौधे खरीदने के लिए इन संपर्क नंबर पर भी संपर्क कर सकते है:
- तिलौथू प्रखंड- 05 अगस्त 2020 (6203675206)
डिहरी प्रखंड: 06 अगस्त 2020 (6203675206)
सूर्यपुरा प्रखंड: 05 अगस्त एवं 06 अगस्त 2020 (8083783340) - सासाराम प्रखंड: 07 अगस्त एवं 08 अगस्त 2020 (6203675206)
काराकाट प्रखंड: 07 अगस्त एवं 08 अगस्त 2020 (8083783340)
नर्सरी इंचार्ज:
- भलुनी भवानी धाम: 8298909326
- गीताघाट: 9534552883
- मलहीपुर: 6287016035
- नौहट्टा उड्डयन: 7033326205
- पीपीसीएल अमझोर: 6206588538
- शिवसागर: 9304346421
- तुतला भवानी: 6203411517
- उचैला: 8002857198