नोखा में मुक्तिधाम का हुआ उद्घाटन

नोखा नगर पांचायत के दहासिल के पास स्थित मुक्तिधाम के मुख्य द्वार, शव सम्मान स्थल, शव दाह स्थल, मुंडन स्थल का शुक्रवार को उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने किया. उपस्थित लोगों ने कहा कि जिले में पहला ऐसा मुक्तिधाम है, जिसमें सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. धीरे धीरे ग्रामीणों के सहयोग से इस मुक्तिधाम में काफी अच्छा एवं अत्याधुनिक बनते जा रहा है. ग्रामीणों की जितनी भी सराहना की जाए उतना ही कम है.

Ad.

ईओ वसंत कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की तरफ से जितना सहयोग हो सकेगा उतना किया जाएगा. जिले में यह पहला मुक्तिधाम है, जिसका जनसहयोग से सौंदर्यीकरण हो रहा है. माखन चौधरी, सुखदेव शौडिक, श्यामलाल सिंह सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण का नीव रखा. इसका निर्माण में एवं साफ-सफाई रखने के लिए मैत्रिये फुटबॉल महिला टीम का भी काफी योगदान रहा. जो प्रत्येक रविवार को सफाई का काम करती थी.

उद्घाटन के मौके पर पर जिला पार्षद रविशंकर सिंह, उपमुख्य पार्षद राजेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद गुलाम मोहम्मद, मनोज गुप्ता, चौधरी माखन सिंह, राम अवतार, प्रीतम पटेल, उमाशंकर शौडिक, बृजबिहारी प्रसाद, मुन्ना पांडेय, संध्या श्रीवास्तव, रूपा सिंह, सुनीता देवी, सुर्यदेव प्रसाद, अरुण प्रसाद, अनिल हिंदू, उमाशंकर प्रसाद, बहादुर प्रसाद, अजय कुमार, उमेश पासवान, श्रीभगवान प्रसाद, सुरेश चौधरी, मनोज चंदेल, जवाहर चौधरी आदि लोग मौजूद थे. इस कार्यक्रम का संचालन श्यामलाल सिंह ने किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here