स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पंचायत नोखा को सूबे में दूसरा स्थान

स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए सर्वेक्षण एवं कार्य के अवलोकन में नोखा नगर पंचायत राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है. सर्वेक्षण में वर्ष के पहले छमाही में 30 जून तक राज्य के सभी नगरपालिका क्षेत्र, जो 25 हजार से 50 हजार की आबादी वाले हैं, उनमें नगर पंचायत क्षेत्र नोखा दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस कामयाबी पर नागरिकों में खुशी की लहर है. नगर प्रशासन भी गदगद है. देश के ईस्ट जोन नगरपालिका क्षेत्रों में गत वर्ष की तुलना में नोखा नगर पंचायत 317वां स्थान से छलांग लगाकर 55वां स्थान पर पहुंच गया है. वहीं वर्ष 2018 में नोखा नगर पंचायत को देश में 255वां स्थान प्राप्त था.

Ad.

मालूम हो कि देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य वर्ष 2014 से प्रारंभ है. इस साल केवल अमरूत योजना के तहत चयनित नगर निकायों को ही इसमे शामिल किया गया था. किसी कारण से वर्ष 2015 में सर्वेक्षण का कार्य पूरा नहीं हो सका. केन्द्र सरकार ने पुन: 2016 से सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया. इस साल सर्वेक्षण के लिए बिहार के 80 एवं देश के ईस्ट जोन में 140 नगर पंचायतों का चयन किया गया. वर्ष 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पहली बार नोखा नगर पंचायत को शामिल किया गया.

नोखा में सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग उठाते कर्मी

मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने बताया कि नोखा नगर पंचायत में रात्रि सफाई हो रही है. स्वच्छता मिशन के तहत प्रत्येक घरों को सूखा एवं गिला कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था कराएं गये हैं, ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके. प्रत्येक मुहल्ले में प्रात: काल कचरा उठाने वाली गाड़ी जाती है. घर वाले अपने-अपने डस्टबिन से कचरा निकाल कर गाड़ी पर देते हैं. चलंत शौचालय की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही हर वार्ड में दो-दो बड़े डस्टबीन लगाए गए. नगर पंचायत में दिशा सूचक बोर्ड भी लगाए गए है.

फाइल फोटो

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए जनवरी से ऑनलाइन फीडबैक का काम शुरू हुआ था. स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अपने शहर के लिए वोट करने की अपील नगर पंचायत द्वारा की गयी थी. स्वच्छता के ऑनलाइन सर्वे के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने नोखा नगर पंचायत में स्वच्छता को लेकर आम लोगों का फीडबैक लिया था, जिसमें 27302 जनसंख्या वाले नगर पंचायत के 346 लोगों ने स्वच्छता पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इओ बसंत कुमार ने कहा कि नगर पंचायत में तैनात सभी कर्मचारियों, खास तौर पर सफाईकर्मियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है.

rohtasdistrict:
Related Post