नोखा में 5 एकड़ में बनेगा नगर पार्क, डीएफओ ने भेजा प्रस्ताव

बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों को राहत भरी एक जगह देने की शुरुआत रोहतास वन विभाग ने की है. केंद्र सरकार की नगर वन योजना के तहत रोहतास जिले के नोखा के दहासिल एरिया में 5 एकड़ जमीन पर नगर पार्क बनाया जाना है. हरियाली के अलावा सुगंधित फूलों से पार्क को संवारा जाएगा. पैदल ट्रैक, बच्चों के लिए झूले व बैठने का भी इंतजाम होगा. साथ ही दहासिल जलाशय में आए प्रवासी पंक्षियों को देखने के लिए पार्क में वाक-वे और स्पॉटिंग स्कोप की व्यवस्था की जाएगी.

इसके अलावे इस नगर पार्क में एक स्मृति वन बनाया जाएगा. जिसमें लोग अपने पूर्वजों एवं अन्य बिछड़े लोगों की याद में एक व्यक्ति-एक वृक्ष के तहत पौधाकर पर्यावरण सुरक्षा के रूप में सतत श्रद्धांजलि दे सकेंगे. हर पौधे पर नाम की पट्टिका होगी. इसकी देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी वन्य विभाग करेगा. इसके लिए डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. केंद्र सरकार की अनुमति मिलते ही नोखा के दहासिल में नगर पार्क का निर्माण शुरू हो जाएगा. नगर वन की योजना को पूरा करने में केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही अपना सहयोग देगी. राज्य सरकार के अलावा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉंसिबलिटी(सीएसआर) कोष के तहत भी मदद मिलेगी. वन विभाग के अधीन यह पूरा नगर वन रहेगा.

रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि केंद्र सरकार की नगर वन योजना के तहत रोहतास जिले के तीन जगहों पर नगर वन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें नोखा भी शामिल है. नोखा के दहासिल पर शिव मंदिर तक 5 एकड़ वन विभाग की जमीन पर सीमांकन किया गया है. इस नगर पार्क में एक स्मृति वन बनाया जाएगा. जिसमें लोग अपनों की याद में पौधा लगा सकेंगे. हर पौधे पर नाम की पट्टिकाएं लगेंगी. ताकि कभी भी पौधे की प्रगति जान सकें. पार्क में वाक-वे और स्पॉटिंग स्कोप की व्यवस्था की जाएगी. केद्र सरकार की अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post