रस, रंग और राग से झंकृत नारायण युवोत्सव-2020 का रविवार रात जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में समापन हुआ. नारायण युवोत्सव-2020 का समापन समारोह का आगाज केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, संस्थान के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, गोपाल नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एमएल वर्मा, सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक विक्रम नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
नारायण युवोत्सव 2020 के दौरान कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, हैंडबॉल के अलावे रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद, क्वीज, शतरंज, कैरम बोर्ड, मेंहदी, फैशन शो समेत विभिन्न इनडोर और आउटडोर गेम का आयोजन किया गया था. जिसमें नारायण युवोत्सव-2020 के ओवर ऑल चैम्पियन एनएमसीएच रहा.
वहीं नारायण युवोत्सव के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम में विवि के विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. नारायण वर्ल्ड स्कूल के छोटे बच्चों ने रैम्प वॉक एवं संगीत ‘हम देश के माली हैं, हम देश सजा देंगे’ से समां बांधा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल, प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया.
नारायण युवोत्सव-2020 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि नारायण चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल देश का पहला ऐसा संस्थान बन गया है, जहां डिजिटल इम्युनाइजेशन की सेवा प्रारंभ की गई है. उन्होंने कहा, डिजिटल इम्युनाइजेशन सेवा के प्रारंभ हो जाने के बाद इस क्षेत्र का एक भी बच्चा टीकाकरण के चक्र से नहीं छूटेगा. इस सेवा में इस तरह की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
संस्थान के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अस्पताल परिसर का भ्रमण कराया, जहां आयुष्मान भारत सेवा एवं अस्पताल की व्यवस्था के प्रति केंद्रीय मंत्री ने संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की व्यवस्था के लिए अस्पताल प्रशासन को बधाई दी. केंद्रीय मंत्री ने मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना.
समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि बिहार के लड़के को जो आवश्यकता है उस शिक्षा पर विश्वविद्यालय ने खास ध्यान दिया. खास कर टेक्नीकल एजुकेशन एमबीए, कृषि विद्यालय, लॉ, बीए एलएलबी, बीबी एलएलबी जैसे बिहार की कमी थी. जिसपर इस विश्वविद्यालय ने ध्यान दिया. अगले वर्ष तक टेक्नीकल एजुकेशन से जुड़ी अन्य कोर्स भी इस विश्वविद्यालय में आयेंगी.
इस अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एम एल वर्मा, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह समेत सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं छात्र उपस्थित थे.