नक्सलियों ने बिछाया था बम, पुलिस ने किया डिफ्यूज, रोहतास-सोनभद्र बॉर्डर पर अलर्ट, डॉग स्क्वायड के सहारे शुरू की सघन छापेमारी

बिहार-यूपी सीमा पर कैमूर पहाड़ी के घनघोर जंगल मे डुमरखोह गांव के आगे बिहार यूपी को जोड़ने वाली मुख्य डेहरी-यदुनाथपुर सड़क मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाया गया एक केन बम और एक सिलिंडर बम जिसका वजन 5-5 किलो था को बरामद करने में सीआरपीएफ एवं रोहतास पुलिस को सोमवार को भारी सफलता मिली है. बताया जाता है कि अभियान एसपी दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुभाष चंद्र झा, यदुनाथपुर थानाध्यक्ष श्याम नंदन कुमार दल बल के साथ नक्सलियों के क्षेत्र में आने की सूचना पर छापामारी कर रहे थे. पुलिस यदुनाथपुर से यूपी के सीमा तक जा रही थी. डुमरखोह गांव के आगे सीमा से तीन सौ मीटर पहले पुलिया के पास बायीं ओर पांच किलो का सिलेंडर बम तथा दायी ओर केन बम लगाकर तार निकाला गया था. मेटल डिटेक्टर के आवाज से बम खोज ली गई. एक बम प्लांट किया हुआ था जबकि दूसरा प्लांट नहीं था. प्लांट बम में निप्पो बैट्री लगाया गया था. इन्हें स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया. सीआरपीएफ ने चारों ओर जंगल को सील कर नक्सलियों की खोज की, लेकिन कोई मिला नहीं. इसको देखते हुए रोहतास में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की सीमाओं पर कांबिंग तेज कर दी गई है.

बता दें कि यह स्थल यदुनाथपुर थाना अन्तर्गत यूपी बिहार के सीमा पर कैमुर पहाड़ी के घनघोर जंगल में स्थित है. उतर दिशा में एक तरफ़ कैमूर की पहाड़ी है तो दूसरी तरफ मात्र 100 फीट की दूरी पर दक्षिण में सोन नदी की मुख्य धारा बहती है. सरहद पर सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक सिलेंडर बम को बरामद किया. नक्सली सीआरपीएफ को विस्फोट कर उड़ान के फिराक में थे कि पुलिस की सक्रियता ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दी.

इसे लेकर रोहतास सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुभाष चंद्र झा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 47वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार से विशेष सघन छापेमारी शुरू की. सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र के सड़क व जंगल में मेटल डिटेक्टर और डॉग स्कावयड के साथ कांबिग ऑपरेशन चलाया. कार्रवाई के दौरान सख्ती बरतते हुए तिअरा कला से मटियांव तक का हर पुल पुलिया के पास सघन जांच की गई. खोजी कुत्ता के माध्यम से पुल के अंदर, बाहर तथा आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चला. जंगल में नक्सलियों के पूर्व संभावित ठिकाने पर भी सर्च किया जा रहा है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post