नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में रोहतास में आए 226 पॉजिटिव केस

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.रोहतास जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि से लोगों में भय का माहौल बन गया है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जांच में आयी तेजी भी संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है. पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 226 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1471 तक पहुंच गया है. जिसमें अबतक 691 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं 770 संक्रमितों का इलाज सदर अस्पताल व नारायण मेडिकल कॉलेज के अलावे घरों में किया जा रहा है. नए संक्रमितों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जबकि कोरोना से जिले में 10 लोगों की जान जा चुकी हैं.

लॉकडाउन के दौरान सासाराम

वहीं, जिले में जैसे- जैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन को कंटेंमेंट जोन की संख्या भी बढ़ानी पड़ रही है. कंटेंमेंट जोन की संख्या शुक्रवार को 78 और बढ़ा 111 कर दी गई. जबकि पहले से बने 66 कंटेंमेंट जोन में से 33 में कोई नया मरीज नहीं मिलने व पुराने के स्वस्थ होकर घर जाने के बाद उसे सामान्य क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.

rohtasdistrict:
Related Post