जसीडीह से पुणे के लिए चलेगी नई ट्रेन, सासाराम स्टेशन पर होगा ठहराव

सांकेतिक तस्वीर

रेलवे ने पुणे तथा देवघर जाने वाले यात्रियों को नई ट्रेन का तोहफा दिया है. जसीडीह से पुणे जाने की नई सप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इस ट्रेन के चलने पर बाबा नगरी से महाराष्ट्र के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी. रेलवे ने जो टाइम टेबल जारी किया है, उसके अनुसार, 11427- पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस पुणे से शुक्रवार की सुबह 06.10 बजे खुलेगी, जो अगले दिन शनिवार को सुबह 07.40 बजे सासाराम स्टेशन पर रूकते हुए शाम 03.45 में जसीडीह पहुंचेगी.

वापसी में 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस जसीडीह से रविवार की रात 08.25 बजे खुलेगी, जो सासाराम स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन यानि मंगलवार सुबह 09.40 बजे पुणे पहुंचेगी. इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग 6, स्लीपर 8, थर्ड एसी 5 और सेकेंड एसी 1 व एसएलआर के दो कोच होंगे. ट्रेन जसीडीह से खुलकर झाझा, किउल, गया, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज छिउकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, मनमांड, कोपरगांव, अहमदनगर, दाउंद कार्ड लाइन स्टेशनों पर रुकते हुए पुणे पहुंचेगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here