कोरोना संकटकाल में सरकारी की तरह अब निजी चिकित्सक भी फोन पर मरीजों को चिकित्सा परामर्श देंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके अनुषांगिक इकाई सेवा भारती व नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन(NMO) अपनी सेवा दिन-रात दे रहें हैं. इसी क्रम में रोहतास के जुमहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के कोविड वार्ड में सेवारत नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टरों ने नाम और मोबाइल नंबर के साथ एक सूची जारी करते हुए कहा है कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में हम अपनी ड्यूटी करते हुए लोगों की सेवा एवं सहायता करने के लिए तत्पर हैं और आगे भी करते रहेंगें.
एनएमओ के डॉक्टरों ने कहा कि वह नारायण चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रातः 9:00 से दोपहर 2:00 बजे और ड्यूटी लगने के हिसाब से अन्य समय में भी अपनी सेवाएं देते हैं. लेकिन इसके बाद भी प्रतिदिन दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक सभी चिकित्सक होम आइसोलेशन में रहने वाले या अन्य लोगों को भी कोरोना से बचाव व अन्य सलाह देंगे. कोई भी पुरुष, महिला एवं बच्चे उनसे किसी भी प्रकार का निशुल्क चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. इनमें डॉ. धीरेंद्र- 7764051193 , डॉ. शिशिर – 9793327990 , डॉ. हिमांशु- 7709717952 , डॉ.अमित – 7260822949 , डॉ.अंकित – 9113162983 , डॉ. ग्यान – 8178845521 , डॉ.रोबिंस – 8745038011 पर कोरोना या अन्य बिमारियों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है.