नोखा नप में छठ को लेकर ईओ ने घाटाें का किया निरीक्षण, तैनात रहेंगे गोताखोर

लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नोखा नगर परिषद अंतर्गत पड़ने वाले सभी घाटों का ईओ अमित कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान ईओ ने नगर परिषद कर्मियों को सफाई, सुरक्षा और व्यवस्था से जुड़े दिशा निर्देश भी दिए. ईओ ने नगर परिषद क्षेत्र के भलुआही छठ घाट, डगपुल छठ घाट एवं सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी छठ घाट पर सफाई का निर्देश एनजीओ को दिया कहीं पर भी गंदगी नही दिखनी चाहिए.

ईओ ने सफाई व्यवस्था में कही कोई शिकायत मिलने पर करवाई की बात कही है. शहर के कई मुहल्ले में खराब लाइट को बदलने की बात कही गई. छठ घाट पर समुचित लाइट की व्यवस्था करने एवं पानी में बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया. ईओ अमित कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर गोताखोर की व्यस्था की गई है. सूर्यमन्दिर छठ घाट पर चार एवं डग पुल छठ घाट पर दो गोताखोर की व्यवस्था की गई है. छठ पूजा के दिन मुख्य बाजार में भारी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post