नोखा: राइस मिल मालिक के बंद घर से चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान

रोहतास जिले के नोखा शहर के पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित कृष्णाजी राइस मिल मालिक जनार्दन प्रसाद के बंद घर से चोरों ने मंगलवार की रात लाखों की चोरी की है. दुर्गापूजा में जनार्दन प्रसाद सपरिवार झारखंड गए थे. घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठा चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

पड़ोस में रह रहे भाई ने बताया कि सुबह घर की एक खिड़की टूटी देखी गई, चोरी की आशंका से छत से देखा गया तो आंगन में सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों द्वारा गहनों के डब्बे खाली कर फेंक दिए गए थे. चोरी की सूचना के बाद जनार्दन प्रसाद आनन-फानन में झारखंड से नोखा के लिए रवाना हो गए हैं.

नोखा थानाध्यक्ष उमेंश कुमार के मुताबिक राइस मिल मालिक के बंद मकान में चोरी की सूचना मिली है. मकान मालिक के आने का इंतजार है. चोरी का आवेदन मिलने के बाद जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना को लेकर नोखा शहर के लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

जबकि दिनारा थाना क्षेत्र के भगीरथा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ हजारों रुपए नगद, आभूषण व अन्य सामग्री की चोरी की घटना का अंजाम दिया है. मामले में पीड़ित शिक्षक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post