रोहतास में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव का नामांकन खत्म, दो हजार लोगों ने भरा पर्चा

नामांकन के दौरान लोगों की भीड़

रोहतास जिले में दूसरे चरण में रोहतास एवं नौहट्टा प्रखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. दोनों प्रखंडों में कुल दो हजार उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी समीर सौरभ ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. 16 सितंबर से नामांकन पत्रों की समीक्षा तथा 18 सितंबर को नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन होगा. उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. जबकि एक व दो अक्टूबर को इस चरण के चुनाव को लेकर परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

रोहतास के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मनोज पासवान ने बताया कि रोहतास में कुल 808 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें मुखिया के लिए 28 महिला व 48 पुरुष, पंचायत समिति सदस्य के लिए 25 महिला व 42 पुरुष, सरपंच के लिए 18 महिला व 24 पुरुष, वार्ड सदस्य के लिए 288 महिला व 180 पुरुष तथा पंच पद के लिए 94 महिला व 61 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. रोहतास प्रखंड के कुल 10 पंचायतों में 98 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

नौहट्टा के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अनुराग आदित्य ने बताया कि सात से 13 सितंबर तक चली पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान नौहट्टा प्रखंड में कुल 1176 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें मुखिया के लिए 50 महिला व 37 पुरुष, पंचायत समिति सदस्य के लिए 37 महिला व 43 पुरुष, सरपंच के लिए 38 महिला व 35 पुरुष, वार्ड सदस्य के लिए 342 महिला व 344 पुरुष तथा पंच पद के लिए 130 महिला व 120 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नौहट्टा प्रखंड के कुल 11 पंचायतों में 126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

वहीं, डेहरी अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 32 प्रखंड रोहतास और 33 प्रखंड नौहट्टा में जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. जिसमें रोहतास प्रखंड से चार महिला एवं नौहट्टा प्रखंड से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here