रोहतास में गिरा संक्रमण का ग्राफ, जांच में नहीं मिले एक भी पॉजिटिव, एक्टिव केस 53

रोहतास जिले में गुरुवार को कोरोना का कहर पूरी तरह से थमा नजर आया. 24 घंटे के दौरान जिले में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया, जबकि एक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. तीन माह बाद यह पहला मौका है, जब जिले में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं मिला है. वहीं लगातार 18 वें दिन भी कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जो सबसे बड़ी राहत की बात है. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 53 रह गई है, जिसमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर में चल रहा है, जबकि 50 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3064 लोगों की जांच की गई, जिसमें से किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है. एक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 166 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है. सैंपल संग्रहण से लेकर टीकाकरण का दायर बढ़ा दिया गया है ताकि अधिक से अधिक कोविड टेस्ट व टीकाकरण हो सके. संक्रमण का आंकड़ा शून्य हो, इसे ले स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है.वहीं, डीएम धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कोरोना से बचाव को लेकर चलाई गई जागरूकता अभियान से वैक्सीन लेने के प्रति गांव से लेकर शहर तक के लोगों में जबरदस्त बदलाव आया है. कोरोना टीका को लेकर जिलावासियों के अंदर से भय और डर अब निकल रहा है. 16 जून को वैक्सीनेशन मेगा अभियान में जिले के शहर व गांवों के 205 बूथों को मिलाकर 25708 लोगों ने टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षा प्राप्त की. जबकि इस मेगा अभियान में 21 हजार लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here