अब योग नगरी ऋषिकेश जाएगी दून एक्सप्रेस, 12 जनवरी से शुरू होगा परिचालन

फाइल फोटो

कोरोना के कारण 22 मार्च 2020 से बंद हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस को रेलवे ने चलाने की घोषणा कर दी है. यह ट्रेन 12 जनवरी से चलेगी. लेकिन इसी के साथ रेलवे ने इसके गंतव्य स्टेशन में बदलाव कर दिया है. अब यह ट्रेन देहरादून के बजाय योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक जाकर विराम लेगी. देहरादून रेलवे स्टेशन से योग नगरी ऋषिकेश करीब 35 किलोमीटर दूर है. अब रोहतास से देहरादून जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार से ट्रेन बदलनी होगी या योग नगरी ऋषिकेश जाने के बाद कोई वाहन पकड़कर देहरादून जाना होगा.

Ad.

फिलहाल रेलवे ने इस ट्रेन को हरिद्वार में आयोजित होनेवाले महाकुंभ-2021 के मद्देनजर हावड़ा से 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक चलाने की अनुमति दी है. वापसी में योग नगरी ऋषिकेश से 14 जनवरी से दो मई तक ट्रेन चलेगी. इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. हरिद्वार की हर की पौड़ी में पुण्य की डुबकी लगाने वाले तीर्थ यात्री 12 जनवरी को अपनी यात्री शुरू कर सकेंगे.

दून एक्सप्रेस अपने पुराने रूट से ही चलेगी. इस ट्रेन से वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या और फैजाबाद के यात्री सफर कर सकेंगे. स्पेशल बनकर चलने वाली ट्रेन के टाइम टेबल में भी फेबदल किया गया है. हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश (03009) ट्रेन हावड़ा से रात 8:25 बजे खुलेगी, जो सुबह 6:14 बजे में डेहरी स्टेशन एवं 6:28 बजे सासाराम स्टेशन पहुचेगी. वहीं, योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा (03010) ट्रेन ऋषिकेश से रात 8:50 बजे खुलेगी, जो देर शाम 6:49 बजे सासाराम स्टेशन एवं 7:05 बजे डेहरी स्टेशन पहुचेगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post