अब सासाराम से भी गुजरेगी हमसफर, इन जगहों पर होगा ठहराव

फाइल फोटो

हमसफर ट्रेन से सफर करने का जिलेवासियों का सपना अब पूरा होगा. रेल मंत्री दिल्ली में बैठकर वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे. रेल मंत्री के ग्रीन सिगनल दिखाते ही दोपहर 3:00 बजे हमसफर गोड्डा से नई दिल्ली के लिए चल पड़ेगी. हालांकि अपने उद्घाटन के मौके पर हमसफर एक्सप्रेस सिर्फ एक ओर से ही चलेगी. रेलवे ने 8 अप्रैल को सिर्फ गोड्डा से नई दिल्ली के बीच इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है. 

लेकिन इसके बाद इस हमसफर ट्रेन का नियमित परिचालन 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन का परिचालन भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस की जगह पर होगी. यानी, भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02349/50 को गोड्डा तक विस्तार कर हमसफर एक्सप्रेस से बदल दिया है. इस साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सासाराम में भी होगा.

बता दें कि 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को 02349 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल ट्रेन गोड्डा से दिन में 12.40 बजे चलेगी, जो भागलपुर, नवादा, गया व सासाराम रुकते हुए नई दिल्ली को जाएगी. वहीं, 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 02350 नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 23.45 बजे खुलेगी. वहीं, पहले दिन हमसफर एक्सप्रेस 21 कोच के साथ चलेगी. इसमें थर्ड एसी के 18 कोच, एक पैंट्री कार और 2 पावर कार जुड़ेंगे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here