डेहरी व सासाराम से दिल्‍ली जाने वाले रेल यात्रियों की मुश्किल बढ़ी, महाबोधि एक्‍सप्रेस के फेरे घटे

कोहरे को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में डेहरी व सासाराम से नई दिल्ली को जाने वाली महत्‍वपूर्ण ट्रेन 02397 महाबोधि एक्सप्रेस को सप्ताह में केवल चार ही दिन चलाने का रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है. इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है. अब 16 दिसबंर से 31 दिसंबर तक डेहरी व सासाराम जंक्शन से ट्रेन 02397 महाबोधि एक्सप्रेस सोमवार, शुक्रवार और रविवार को नही चलेगी. वहीं, नई दिल्ली से चल कर सासाराम व डेहरी जंक्शन आने वाली ट्रेन 02398 महाबोधि एक्सप्रेस मंगलवार, शनिवार और सोमवार को रद्द कर दी गई है.

Ad.

डेहरी व सासाराम को जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस दिसंबर माह में 18, 20, 21, 25, 27 और 28 को नहीं चलेगी. इसी प्रकार नई दिल्ली से सासाराम व डेहरी आने वाली महाबोधि एक्सप्रेस दिसबंर माह में 19, 21, 22, 26, 28 और 29 को रद्द रहेगी. रेलवे बोर्ड के अगले आदेश तक यह लागू होगी. कोहेरे का असर जारी रहेगा तो रद्द की तिथि में विस्तार किया जाएगा.

कुहासा से घिरा सासाराम स्टेशन

जिन यात्रियों ने इस ट्रेन में पहले से ही अपनी टिकट आरक्षित करा रखा है उनका फुल रिफंड किया जाएगा. वैसे यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट अथवा बुकिंग काउंटर से लिए गए टिकट को आसानी से वापस करा सकेंगे.

बता दें कि डेहरी व सासाराम के बीच एक मात्र ट्रेन प्रतिदिन महाबोधि एक्सप्रेस को फेस्टिवल स्पेशल बनाकर चलाई जा रही है. इसे भी सप्ताह में तीन रद्द कर दिया गया. इस रूट के रेल यात्रियों नई दिल्ली जाना मुश्किल हो गया है. वहीं, कई ऐसे रेल यात्री है जो शादी समारोह पर अपने घर और रिश्तेदार के पास आए है. उनकी परेशानी बढ़ गई है.

rohtasdistrict:
Related Post