नीतीश सरकार ने धान खरीद की समय सीमा बढ़ाई, अब 21 फरवरी तक होगी खरीद

फाइल फोटो: खलिहान में धान

बिहार के किसानों को बड़ी राहत देते हुए नीतीश सरकार ने धान बिक्री की अवधि 21 फरवरी तक बढ़ा दी है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजेंद्र यादव ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अब सरकार के स्तर पर किसानों से धान की खरीदारी 21 फरवरी तक की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या व उनकी मांग को देखते हुए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है.

Ad.

पटना के एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से किसानों की तरफ से धान खरीद की समय-सीमा बढ़ा दिए जाने की मांग के मद्देनजर खरीद की समय-सीमा को 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी इच्छुक किसान इससे वंचित न रह सके. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करें और किसानों से मिलकर वास्तविक स्थिति की जानकारी लें ताकि जो भी इच्छुक बचे हुए किसान हैं उनकी अधिक से अधिक धान की खरीद हो सके. बचे हुए किसानों का आकलन कराएं और क्षेत्र में धान की उपलब्धता का भी आकलन करें.

धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोग किसानों के हित में काम कर रहे हैं. किसानों और पैक्स के बीच बेहतर समन्वय के लिए पदाधिकारी सजग रहें. पैक्स और चावल मीलों की भंडारण क्षमता का आकलन कर उसका विस्तार करें. जिन क्षेत्रों में धान खरीद कम हुई है उनका कारण पता करें और अधिक से अधिक इच्छुक किसानों से धान खरीद हो यह सुनिश्चित करें. धान खरीद के उपरांत किसानों का भुगतान यथाशीघ्र करें. बैठक में सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने धान खरीद की ताजा स्थिति से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी समीक्षा बैठक से जुड़े हुए थे.

बता दें कि रोहतास जिले में अबतक दो लाख आठ हजार एमटी से अधिक धान की खरीद की गई है. आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आएगी. सरकार द्वारा पूर्व में 31 जनवरी तक धान खरीद की तिथि निर्धारित की गई थी. तिथि बढ़ाए जाने का जिला को प्राप्त होने के बाद पैक्सों व व्यापार मंडलों से 21 फरवरी तक धान खरीद कराई जाएगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here