सासाराम में रुकने लगी सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस


रेल सुविधा के क्षेत्र में सासारामवासियों को एक और तोहफा मिला है. सियालदह से इलाहाबाद-कानपुर दिल्ली के रास्ते अमृतसर को जाने वाली जालियावालाबाग एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुक्रवार की रात से यहां शुरू हो गया. सांसद छेदी पासवान, मुगलसराय रेल डिवीजन (डीडीयू) के एडीआरएम एसके वर्मा व सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी व सिंग्नल दिखा ट्रेन को रवाना किया.

इस दौरान गुरुद्वारा चाचा फगुमल प्रबंधक कमेटी के प्रधान सर्वजीत सिंह खालसा समेत अन्य सिख धर्मावलंबियों ने चालक व रेलवे अधिकारियों को सिरोपा भेंट कर नई ट्रेन का ठहराव होने पर खुशी का इजहार करते हुए सम्मानित किया.

बता दें कि अप में यह ट्रेन शुक्रवार को सियालदह से चलकर रात में लगभग 09:31 बजे व डाउन में रविवार को अमृतसर से चलकर सोमवार को सुबह में लगभग 07:50 बजे सासाराम पहुंचेगी. नई ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किए जाने पर सासारामवासियों में खुशी व्याप्त है. वहीं अगले माह से भागलपुर सिटी से नई-दिल्ली तक चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस का ठहराव भी सासाराम में होगा. जिसकी सूचना पूर्व में ही विभाग द्वारा जारी कर दी गई है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post