पहल: अब जिला मुख्यालय सासाराम में भी एसपी सुनेंगे फरियाद

अब प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को सासाराम समाहरणालय के एसपी चैंबर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एसपी सत्यवीर सिंह लोगों की शिकायत सुनेंगे. सासाराम व आसपास के लोगों को अब डिहरी जाकर शिकायत दर्ज कराने से मुक्ति मिलेगी. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि, “सासाराम व उसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है. जिससे लोगों को अपनी फरियाद लेकर लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े”

वहीं डिहरी में भी एसपी के समक्ष शिकायत व फरियाद लगाने के लिए किसी एक दिन का इंतजार नहीं करना पड़ता है. मुख्यालय में उपस्थित रहने पर एसपी सत्यवीर सिंह प्रत्येक दिन शिकायत सुनते हैं.

बता दें कि, वर्ष 2012 में तत्कालीन एसपी मनु महाराज के स्थानांतरण के बाद कैंप कार्यालय में एसपी को बैठने का कार्यक्रम स्थगित हो गया था. पांच साल बाद एसपी सत्यवीर सिंह ने पुन: कैंप कार्यालय में बैठ लोगों को राहत देने का कार्य किया है.

rohtasdistrict:
Related Post