अब नेताजी एक्सप्रेस के नाम से चलेगी यह ट्रेन, जारी हुआ निर्देश

फाइल फोटो

भारतीय रेलवे महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर अपने ही अंदाज में उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहा है. रेलवे ने ऐलान किया है कि ऐतिहासिक हावड़ा-कालका मेल का नाम बदल गया है. रेलवे ने अब इस ट्रेन का नाम नेताजी एक्सप्रेस कर दिया है. हावड़ा-कालका मेल अब नेताजी एक्सप्रेस बनकर चलेगी. मंगलवार को रेल मंत्रालय ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर इससे जुड़ा आदेश जारी किया.

Ad.

हावड़ा-कालका मेल भारतीय रेल की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है. एक जनवरी, 1866 को कालका मेल पहली बार चली थी. उस वक्त इस ट्रेन का नाम 63 अप हावड़ा-पेशावर एक्सप्रेस था. 18 जनवरी, 1941 को फिरंगियों को चकमा देकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इसी ट्रेन पर सवार होकर गोमो जंक्शन से निकले थे. नेताजी की यादों से जुड़ी होने के कारण ही रेलवे ने कालका मेल का नामकरण नेताजी एक्सप्रेस के रूप में किया है.

इससे पहले तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 23 जनवरी, 2009 को गोमो जंक्शन का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो किया था. हावड़ा-कालका मेल अभी स्पेशल ट्रेन बनकर चल रही है. इस ट्रेन के नियमित बनकर चलने के साथ ही इसके नाम में बदलाव प्रभावी होगा. अभी 02311 अप और 02312 डाउन बनकर चल रही ट्रेन अपने पुराने नंबर 12311 अप और 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस बनकर चलेगी. यह ट्रेन बिहार के गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम एवं भभुआ रोड स्टेशन से गुजरती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here