कैमूर जिले में स्थित करकटगढ़ जलप्रपात पर नए साल या किसी अवकाश के दिन पर्यटकों की भीड़ जुटती थी, लेकिन अब अन्य दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. अब यहां वन विभाग के निर्देश से शुल्क निर्धारित की जा चुकी है. लेकिन नए साल में अधिक भीड़ हुई. जिससे टिकट काटने में परेशानी हुई तो अब टिकट की सुविधा को ऑनलाइन करने का फैसला वन विभाग ने लिया है. साथ ही अब करकटगढ़ में पर्यटक सफारी का आनंद उठा सकेंगे.
अप्रैल महीने से कल्याणपुर चेक नाका से वन विभाग का सफारी पर्यटकों को लेकर करकटगढ़ जलप्रपात पहुंचेगा. इसके लिए उनको 1500 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क रखा गया है. इसके अलावा वाहन पार्किंग के तहत चार पहिया के लिए 10 रुपये तथा दोपहिया के लिए पांच रुपये लिया जाएगा. करकटगढ़ के जल प्रपात के इको पार्क में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति के लिए 20 रुपये शुल्क है.
वन विभाग के मुताबिक रात में कैंप करने पर 200 रुपये देने होंगे. इसके लिए विभाग की ओर से टेंट लगाने का काम चल रहा है. अगर व्यक्ति के पास अपनी व्यवस्था होगी तो इस्तेमाल कर सकता है या नहीं होगा तो विभाग की ओर से दो बेड व अन्य चीजें उपलब्ध कराई जाएगी. जबकि करकटगढ में जाने से पहले कल्यानीपुर चेक नाका पर व्यक्तियों के सामग्री चेक की जाएगी. वहां पर प्लास्टिक ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए करकटगढ़ के लोगों को जागरुक किया जाएगा.
करकटगढ़ इको पार्क तथा जल प्रपात के आसपास गांव वालों को खाद्य सामग्री का दुकानें लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. दुकानें लगने से गांव वालों को रोजगार का भी साधन उपलब्ध हो पाएगा. दुकानों से खाने पीने की सामग्री का बुकिंग वेबसाइट के माध्यम से भी हो पायेगा. तथा वहां क्या-क्या उपलब्ध है, इसकी भी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से हो पाएगा. दुकानों के स्टॉल से 500 रुपये प्रति माह शुल्क लिया जाएगा. दुकानदारों को कई प्रकार का व्यंजन बनाने के लिए वन विभाग प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाएगा.
वन विभाग के मुताबिक वेबसाइट बनाने का काम चल रहा है. उस वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश शुल्क, तथा अन्य जगहों की टिकट को बुकिंग कर सकते है. ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी या वेबसाइट पर अपना डाटा डाल कर सबमिट कर देना होगा. स्थल पर पहुंचने के बाद बार कोड स्कैन करने के बाद चेक किया जाएगा तथा वहां पेमेंट करने की भी सुविधा रहेगी.
कैमूर डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि कैमूर जिले के करकटगढ पर जल्द ई टिकट की सुविधा हो जाएगी. मार्च से करकटगढ़ के लिए सफारी की भी व्यवस्था हो जाएगी. करकटगढ़ के लोगों को रोजगार की दृष्टि से दुकानें भी खुलवाई जाएगी.