सासाराम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

सासाराम शहर के पूर्वी छोर पर स्थित शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय कैंप का आयोजन चल रहा है. राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के पांचवे दिन कैमूर पहाडी के आंचल में बसे व एसपी जैन कॉलेज द्वारा गोद लिए गए गांव तारगंज में जरूरतमंदों के बीच कपड़ों का वितरण एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किया गया. वहीं तारगंज में चलाए जा रहे शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवको द्वारा कई सराहनीय कार्य भी किया गया. इसके पूर्व कैंप के पांचवे दिन के प्रथम सत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया.

Ad.

सदर अस्पताल सासाराम के रक्त अधिकोष के प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ राज सिंह के नेतृत्व में एनएनएस स्वयंसेवक प्रशांत कुमार, ललित कुमार, ओंकारनाथ अमर व प्रत्युष कुमार बघेल ने रक्तदान किया. स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते हुए डॉ. सिद्धार्थ राज सिंह ने कहा कि रक्तदान करने शरीर में अतिरिक्त ऊर्जा आती है. इससे हार्ट अटैक आने की संभावना भी कम होती है. रक्तदान करने से लीवर से जुड़ी समस्या भी कम हो जाती है. द्वितीय सत्र मे नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता मे ‘राष्ट्रीय सेवा योजना चुनौतिया और संभावनाए’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया.

मौके पर अंजबित सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज से आए शिक्षक डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि आपको गर्व करना चाहिए कि आपके महाविद्यालय मे 7000 विद्यार्थी है, लेकिन स्वयंसेवक तो इनमे से 50 ही बन सकता है. एक स्वयंसेवक रूप मे जब आप तपकर निखरते है तो आपकी चमक सोना जैसी हो जाती है. पांचवे दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने मे चंदन सोनी, राघवेन्द्र कुमार, मो. अरशद, सोनल मिश्रा, सत्यम कुमार, सिद्धार्थ कुमार, संतोष यादव, अफताब आलम, सुनिल कुमार, नेहा तिवारी, इत्यादि का अहम योगदान रहा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post