रोहतास में लगातार कम हो रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 3478 की जांच में सात पॉजिटिव मिले

फाइल फोटो

रोहतास जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. सरकारी आंकड़े इस बात के संकेत दे रहे हैं. खासकर इस माह नए संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार में अचानक काफी कमी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान के रोहतास में 3478 सैंपल की जांच में सात पॉजिटिव मिले. जबकि 16 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इन आकंड़ो को देखते हुए आम लोगों के साथ प्रशासनिक महकमा और स्वास्थ्य विभाग के लोग भी राहत की सांस लेने लगे है.

जिला स्वास्थ्य समिति से जारी बुलेटिन के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 93 रह गई है. सक्रिय मरीजों में 87 रोहतास एवं 6 दूसरे जिले के हैं. जिसमें से 16 को इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 77 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. सिविल सर्जन सुधीर कुमार ने कहा कि लगातार आठवें दिन किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जो सबसे बड़ी राहत की बात है. 24 घंटे के दौरान 16 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जबकि सात नए मामले मिले हैं. इससे यह साबित हो रहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर ब्रेक लग रहा है. रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 132 यात्रियों की सैंपल में से किसी में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि जिले में इन दिनों टीकाकरण पर विशेष जोर है. जिले के ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर कोविड टीकाकरण को सफल बनाएं. इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है.

rohtasdistrict:
Related Post