रोहतास: अवैध हथियार बनाने वाले का पर्दाफाश, घर से मिला हथियार बनाने का सामान, एक गिरफ्तार

रोहतास पुलिस ने रविवार को हथियार तस्कर के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नोखा थाना क्षेत्र के सिसिरता गांव में की गई छापेमारी में एक घर से अवैध हथियार निर्माण से जुड़े सामान भारी मात्रा में बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने के लिए जिले में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सासाराम एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में सासाराम थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम ने सिसिरिता गांव में छापेमारी कर पन्ना शर्मा को उसके घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार निर्माण से जुड़ी सामग्री के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने आगे बताया कि छापेमारी में पन्ना शर्मा के घर से एक पिस्टल, दो बैरल, एक पिस्टल बॉडी, चार खोखा, 315 का एक मिस्फायर गोली, चार स्प्रिंग, दो ड्रील मशीन, तीन कट्टा बॉडी फार्मा, चार हेक्सा ब्लेड, पांच रेती, चार हथौड़ी, 10 छेनी, एक भांति व दो बेस बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here