सासाराम नगर थानान्तर्गत बीते पांच अप्रैल को कई कोचिंग संचालक एवं हजारों उपद्रवी छात्र उपस्थित होकर सासाराम शहर में तोड़-फोड़, आगजनी एवं सरकारी सामान की क्षति के साथ-साथ जानलेवा हमला किया गया था. एसपी आशीष भारती द्वारा इस घटना में शामिल उपद्रवी कोचिंग संचालक एवं छात्रों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी के नेतृत्व में सासाराम नगर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
एसपी ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना पर उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त प्लेटिनम केमिस्ट्री क्लासेस के राजेश कुमार को बौद्ध बिहार कॉलोनी स्थित उसके अपने घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम के द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
विदित हो कि इससे पहले भी एक अभियुक्त को गिफ्तार किया गया था. इस संबंध में पांच अप्रैल को तत्कालीन ईओ अभिषेक आनंद के आवेदन पर उपद्रव मचाने वाले 45 कोचिंग संचालकों एवं छात्रों के विरुद्ध सासाराम नगर थाना में कांड संख्या 255/21 में धारा-147/148/149/341/323/ 307/332/333/353/427/435/436 भा0द0वि0 एवं 27 आर्स एक्ट एवं धारा-3/4 डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एवं धारा-3 एपिडेमिक डिजेज एक्ट 1857 एवं 51(बी) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 दर्ज किया गया था.