रोहतास जिले चेनारी थाना क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी की वादियों में स्थित गुप्ता धाम में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर सोमवार को लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक किया. पूरा धाम व कैमूर पहाड़ी भोलेनाथ के भक्तों से पटी हुई है. हर-हर महादेव के जयकारे से कैमूर की वादी गूंज रही हैं. सोमवार सुबह से ही धाम के द्वार पर पवित्र गुफा में जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अभी तक जारी है.
गुप्ताधाम विकास कमेटी के सदस्य एवं वन विभाग की टीम भक्तों को कतार में लगा रहे है. ये शिवभक्त रोहतास के ही नहीं बल्कि बिहार के अन्य जिलों सहित निकटवर्ती झारखंड, उत्तरप्रदेश, बंगाल आदि राज्यों से भी हैं. जो पूरे परिवार के साथ धाम पर पहुंचे. श्रद्धालुओं की यह संख्या स्थानीय कमेटी के लोगों ने लगभग एक लाख का अनुमान लगाया. जबकि भक्तों के धाम पर पहुंचने का तांता अभी लगा हुआ है. महंत शंभुनाथ गिरी की मानें तो उनके जीवन काल में अब तक महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की इतनी बढ़ी संख्या धाम तक नहीं पहुंची थी. इस वर्ष जुटे श्रद्धालुओं की संख्या अविश्मरणीय है. जिसमें महिलाओं व बच्चों की संख्या ज्यादा है.
बताया जा रहा है पहली बार गुप्ताधाम के लिए बनी सड़क के कारण लोग अपने पूरे परिवार के साथ गुप्ताधाम पहुंच रहे है. इससे पहले गुप्ता धाम जाने के लिए कोई स्थानी सड़क की व्यवस्था नहीं थी. इस वर्ष वन विभाग ने दुर्गावती डैम के नीचे से एक सड़क तैयार कर उसे धाम तक गाड़ियों के आने जाने हेतु स्थायी रूप से तैयार कर दिया. सड़क ऐसी बनी है कि उस पर चार पहिया लग्जरी गाड़ियां भी आराम से दौड़ रही है. वन विभाग ने सड़क पर ट्रैक्टरों को ले जाने पर प्रतिबंध लगाकर यात्रा को और आसान कर दिया है.
वहीं पहाड़ी पर पैदल चढ़ाई कर भी हजारों श्रद्धालु धाम पहुंचे है. गुप्ताधाम में पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सीता कुंड पहुंचकर मौज मस्ती भी की. गुप्ताधाम में पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालुओं से वन विभाग की टीम ने जंगल में गंदगी व प्लास्टिक के थैली पर रोक लगाने का अनुरोध किया. चेक नाका व धाम के समीप मेडिकल कैंप भी लगाया गया है. चार दिन पूर्व रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार स्वयं गुप्ता धाम जाकर मेला स्थल और गुफा के अंदर की व्यवस्था का निरीक्षण किया था. उसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल और कर्मियों के तैनात करने के निर्देश दिए थे.