कोईलवर सोन नद पर बन रहे नये सिक्सलेन पुल के एक लेन यानी बायां लेन का उद्घाटन 10 दिसम्बर को होगा. जिसके लिए कोईलवर प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान पर तैयारी अंतिम चरण में है. 266 करोड़ के लागत से एनएच-30 पर कोईलवर में सोन नद पर बने सिक्सलेन पुल के बायां लेन का लोकापर्ण कोईलवर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दोपहर 12 बजे एक साथ करेंगे.
नये सिक्सलेन पुल के बायां लेन के उद्घाटन के लिए कोईलवर प्लस टू विद्यालय खेल मैदान पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल में सोशल डिस्टेंस के तहत 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. यह पंडाल फायर प्रूफ और वाटर प्रूफ है. पंडाल से सटे मुख्यमंत्री और वीवीआईपी समेत दो सेफ हाउस होंगे. पंडाल निर्माण कर रहे पिरामिडडैमकॉन इवेंटमैनगर प्राइवेट लिमिटेड, हाजीपुर के साइट मैनेजर अनुजेश कुमार सिंह ने बताया कि 9 दिसम्बर यानि आज तक पंडाल को निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा. जिसके निर्माण में लगभग डेढ़ सौ मजदूर लगाए गये हैं. जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया जायेगा.
पुल के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद आरके सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, विधानपरिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषि व सहकारिता मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई नेता शिरकत करेंगे.
बता दें कि शुभारंभ के समय यह पुल फोरलेन बनाये जाने का प्रस्ताव व बजट की घोषणा हुई थी जो बाद में सिक्स लेन का कर दिया गया. उद्घाटन के बाद 6 लेन के पुल का दक्षिणी लेन यानी बायां लेन का सड़क मार्ग ही चालू होगा. इसके अलावा उत्तरी लेन के मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने तक चलेगा.
बहरहाल एक तरफ के लेन चालू हो जाने से भी जाम-महाजाम मामले में काफी राहत मिलेगी. पूरब में राजधानी पटना की तरफ जाना पश्चिम में कोईलवर से बबुरा होते वीर कुंवर सिंह गंगा पुल पार कर छपरा व सीवान आदि जाना या सकडडी-नासरीगंज मार्ग समेत एनएच 30 होते पश्चिम में आरा, बक्सर, रोहतास आदि जाने में जाम की विकराल समस्या से निजात मिल सकेगी.
बता दें कि सोन नद पर अंग्रेजों द्वारा 1862 में बनाये गए अब्दुल बारी यानि कोइलवर पुल के ऊपरी लेन से अब तक रेलगाड़ियां गुजरती हैं. इसी पुल के नीचे चारपहिया वाहन भी चलते हैं. इस पुल की लंबाई 1440 मीटर है, जबकि नए पुल की लंबाई 1528 मीटर होगी.