सासाराम-आरा के बीच एक जोड़ी मेमू ट्रेन का परिचालन स्थगित

यात्रा संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से सासाराम-आरा-सासाराम मेमू को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सासाराम जंक्शन से खुलने वाली एक जोड़ी मेमू ट्रेन का परिचालन 27 मई से आगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 03672 सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन एवं 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है.

जबकि 03671 आरा-सासाराम मेमू व 03674 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व समय पर होता रहगा. मालूम हो यह ट्रेन रोजाना सासाराम से आरा और आरा से सासाराम बीच आने जाने में आम लोगों के लिए सर्व सुलभ होती थी. यही ट्रेन 03673 आरा से 03:05 में खुलकर सासाराम शाम 06:25 बजे पहुंचती थी.

rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line