रोहतास में मिला सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस घटकर हुए 82

रोहतास जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान के रोहतास में 3478 सैंपल की जांच में मात्र एक नया केस मिला है, जबकि 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं, लगातार नौवें दिन किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जो सबसे बड़ी राहत की बात है.

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 82 रह गई है. सक्रिय मरीजों में 76 रोहतास एवं 6 दूसरे जिले के हैं. जिसमें से 14 को इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 68 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 132 यात्रियों की सैंपल में से किसी में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है. इधर, नए मरीजों की संख्या में घटने-बढऩे की जारी सिलसिला के कारण स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सावधान है. संक्रमण का आंकड़ा शून्य हो, इस उद्देश्य से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग व वैक्सीनेशन को तेज कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here