रोहतास में डीएम ने सामग्री कोषांग का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रोहतास जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद तेज कर दी गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने शनिवार देर शाम जिला मुख्यालय सासाराम स्थित डायट भवन में पंचायत चुनाव के निमित्त चलाये जा रहे सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के लिए तैयार किये गए सामग्री बैग का मिलान चेकलिस्ट से किया गया.

इसके साथ ही वोटिंग कंपार्टमेंट, दस्तावेजों एवं प्रपत्रों का अवलोकन कर नोडल पदाधिकारी, सामग्री कोषांग को सभी आवश्यक सामग्रियों को संबंधित प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से व्यवस्थित रूप से ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने चरणवार मतदान कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पंचायत चुनाव सत्यप्रिय कुमार को कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, नोडल ईवीएम, डीपीआरओ तथा सामग्री कोषांग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इससे पहले डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने संझौली व दावथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर ब्रजगृह का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई जरुरी निर्देश दिया. पंचायत चुनाव के पहले चरण में संझौली व दावथ प्रखंड होने वाले मतदान की प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है. जिसकी समीक्षा करते हुए डीएम ने कर्मियों से गश्ती दल और मतदान कर्मी रवाना होने के लिए जगह की जानकारी ली. मौके पर बिक्रमगंज एसडीएम प्रियंका रानी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here