पंचायत चुनाव: शिवसागर में भी मतदान के समय में किया गया बदलाव, 3 बजे तक ही होगा मतदान

पंचायत चुनाव के सातवें चरण में रोहतास जिले होने वाला मतदान के समय में बदलाव किया गया है. अब शिवसागर प्रखंड में भी सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान किया जाएगा. सातवें चरण में 15 नवंबर को शिवसागर एवं चेनारी प्रखंड में चुनाव होना है. दोनों प्रखंडों में तीन बजे तक ही मतदान किया जाएगा. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतदान के समय में बदलाव से संबंधि पत्राचार किया था.

जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मतदान के समय में बदलाव करने को लेकर अनुशंसा कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी थी. जहां राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर चुनाव में बदलाव की अनुमति दी है. विदित हो कि इससे पूर्व चेनारी प्रखंड में भी मतदान अवधि में परविर्तन किया गया है. चेनारी प्रखंड में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा. जिलाधिकारी द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, शिवसागर एवं निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, चेनारी को ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूरे प्रखंड क्षेत्र में मतदान अवधि में परिवर्तन की सूचना सर्वसाधारण को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post