डेहरी नगर थाना की पहल एक हजार का जुर्माना भरो या मौके पर ही हेलमेट खरीदो

डेहरी नगर थाना ने भी नई पहल की है. पुलिस अब हेमलेट खरीदो या जुर्माना भरो अभियान चला रही है. नए कानून लागू होने के बाद बाइक सवारों में हंडकम मचा हुआ है. जिसके तहत डेहरी पुलिस थाना चौक के पास चेकिंग लगाकर लोगों को हेलमेट खरीदने की सलाह दे रही है. जो लोग हेलमेट खरीद लेते हैं, उन्हें जुर्माना मुक्त कर रही है. जिससे आज थाना के निकट स्थित दुकान से काफी संख्या में हेलमेट की बिक्री हुई.

दरअसल यह पुलिस टीम ऐसे दोपहिया वाहन चालकों को रोकती है, जिनके पास हेलमेट नहीं था, उनसे एक हजार रुपए का जुर्माना लगता है. वैसे पकड़ाए लोगों के सामने दो विकल्प रखे जाते हैं. या तो वे एक हजार रुपए सरकारी खाते में जमा कराए या फिर मौके पर ही हेलमेट खरीद लें. इसके पीछे यही उद्देश्य है कि हेलमेट लगाए बगैर दोपहिया वाहन दौड़ाने वाले लोगों को सही राह पर लाया जा सके.

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि हेलमेट खरीदिए नहीं तो जुर्माना एक हजार रुपये जमा करें. कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना हेलमेट व कागज के न चलें.

rohtasdistrict:
Related Post