डिहरी बीएमपी में पुलिस सप्ताह पर हुआ पौधरोपण

बीएमपी दो में वृक्षारोपण करती कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम

आम लोगों के बीच पुलिस का संबंध मजबूत करने को लेकर चलाए जा रहे पुलिस सप्ताह के दौरान बुधवार को पौधारोपण का कार्य किया गया. इस मौके पर डिहरी बीएमपी दो कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए व उसे अपने परिवार के सदस्य की भाति ही संरक्षण व पोषण प्रदान करनी चाहिए. पेड़-पौधे हमारे जीवन में एक बहुत ही अहम स्थान रखते है. इससे वातावरण को शुद्ध रखने में सहायता प्रदान तो करते ही हैं साथ ही हमें जीवदायिनी आक्सीजन सहित फल, फूल, छाया, शीतलता भी देते है. वहीं हमारे अगली पीढ़ी भी इससे लाभान्वित होंगे और वे हरे भरे पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक होंगे.

उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए. क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषणमुक्त होता है. इसके लिए लोगों को विशेष रूप से जागरुक करने की आवश्यकता है. कमांडेंट ने कहा कि पुलिस हमेशा आम लोगो की सेवा में तत्पर रहती है. पुलिस व आमजन के बीच बगैर बेहतर रिश्ते के अच्छी पुलिसिंग सभंव नहीं है. पुलिस सप्ताह के अवसर पर रोहतास के विभिन्न जगहो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर वृक्ष को पुलिस पब्लिक ने लगाया. मौके पर परशुराम सिंह, केशलाल राम, अभिमन्यु कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post