रोहतास: नशे की हालत में हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंचायत चुनाव मद्देनजर रोहतास जिले में विशेष सर्च अभियान के दौरान रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बघैला थाना क्षेत्र के चनकी गांव के समीप शराब के नशे में एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना पर मिली कि खैरही निवासी हार्डकोर नक्सली घुरहु कहार उर्फ नागेन्द्र उर्फ तुफानी बघैला थाना क्षेत्र के चनकी में रह रहा है. सूचना पर बैघला थानाध्यक्ष एवं पुलिस की विशेष टीम ने चनका गांव में छापेमारी कर शराब की नशे में हार्डकोर नक्सली घुरहु कहार को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि उक्त नक्सली ने 2007 में बघैला के भवन, वायरलेश टावर को विस्फोट कर उड़ा दिया गया था तथा पुलिसकर्मियों की हत्या कर आग्नेयास्त्र लूट लिया था. गिरफ्तार नक्सली बघैला व नोखा थाना में दर्ज कई कांडों के अभियुक्त भी हैं. इसके खिलाफ 1 जुलाई 2007 को बघैला थाना में कांड संख्या 93/07 एवं 17 जुलाई 2015 को इसी थाना में कांड संख्या 44/15 दर्ज है. इसके भय से क्षेत्र में दहशत व्याप्त था. एसपी ने कहा कि उक्त अपराधी का अपराध क्षेत्र रोहतास जिला के अलावे अन्य जिला व राज्यों में भी होने की संभावना है. सीमावर्ती राज्यों एवं जिला के अन्य थानों में इसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. एसपी ने कहा कि छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरुस्कृत किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here