रोहतास में बाइक से पेट्रोलिंग करेगी पुलिस, गलियों तक पेट्रोलिंग टीम की रहेगी पहुंच

रोहतास जिला में अपराध नियंत्रण, महिलाओं, व्यवसायियों एवं आमजनों की सुरक्षा तथा यातायात संधारण हेतु विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है. इस विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम को एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

Ad.

एसपी ने बताया कि वर्तमान में 10 विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम काम करेगी. इस विशेष मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग में पुरूष सहित महिला पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम विजिबल पुलिसिंग के तहत के तहत लगातार काम करेगी. विशेष मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगी तथा कम समय में पूरी रफ्तार से पुलिस की मदद मांग रहे शख्स के पास पहुंचेगी. इनसे अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में भी आसानी होगी.

एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम इसका मुख्य उद्देश्य बाजार, स्कूलों, कॉलेजों, पार्क, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर विशेषकर महिला प्रतिष्ठानों के आस-पास होने वाली घटनाओं पर पूर्णतः रोकथाम लगाना है. उन्होंने कहा कि जीप से पेट्रोलिंग करने के कारण गश्ती दल गली-मोहल्लों में नहीं जा पाती थी. मुख्य सड़कों तक ही गश्त हो पाती थी. अब बाइक सवार पुलिसकर्मी शहर के गली-मोहल्लों में भी 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में इसका कार्य क्षेत्र डिहरी, सासाराम एवं बिक्रमगंज थाना एवं उसके आसपास के शहरी क्षेत्र रहेगा.

विदित हो कि अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश में प्रतिदिन गिरफ्तारी और छापेमारी का क्रम जारी है. लगातार विशेष अभियान चला कर सैकड़ों अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है. विगत फरवरी माह की बात करें तो साढ़े चार सौ से ज्यादा अपराधियों को जेल भेजा जा चूका है. अपराधियों और शराब तस्करी के रोकथाम के लिए भी विशेष छापेमारी करने का भी काम रोहतास पुलिस कर रही है. अब देखना है कि यह विशेष पुलिस मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम से जिले में अपराध नियंत्रण करने में कितना कारगर साबित होता है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here