रोहतास के 15 अंचलों में नवनियुक्त राजस्व पदाधिकारी की पोस्टिंग, सरकार ने जारी किया आदेश

सचिवालय बिहार

बिहार सरकार ने गुरुवार को प्रदेश में नवनियुक्त 409 राजस्व पदाधिकारियों के पदस्थापन को लेकर आदेश जारी किया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व अधिकारियों का प्रशिक्षण खत्म होते ही सबका पदस्थापन कर दिया गया है. इन अधिकारी को पटना, गया और सारण में एक माह का प्रशिक्षण दिया गया था. बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर राजस्व विभाग ने राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद पर नव नियुक्त अधिकारियों को विभिन्न अंचल कार्यालयों में योगदान देने को कहा है. इसी कड़ी में रोहतास जिले के 15 अंचलों में नए राजस्व अधिकारी मिले है.

विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार रोहतास जिले में दिव्यप्रकाश को सूर्यपुरा, गजानन्द मेहता को रोहतास, रंजीत कुमार को नौहट्टा, प्रेमलता को शिवसागर, तान्या कुमारी को करगहर, राकेश शर्मा को कोचस, पल्लवी को बिक्रमगंज, दिव्या कुमारी को दिनारा, शिबू को सासाराम सदर, सुजाता राज को संझौली, नंदिता कुमारी को चेनारी, चंदन चौधरी को नासरीगंज, अराधना कुमारी को नोखा, नंदलाल राम को अकोढ़ीगोला, तरुलता को राजपुर का राजस्व अधिकारी बनाया गया है.

विभाग ने जारी अधिसूचना में कहा है कि सभी नव नियुक्त अधिकारियों की परीक्ष्यमान अवधि दो वर्षों की होगी तथा उनकी आपसी वरीयता बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित संयुक्त मेधा क्रमांक के अनुसार होगी. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री  रामसूरत कुमार ने कहा है कि नए अधिकारियों के काम शुरू करने के साथ ही अंचल कार्यालय में काम का निष्पादन बेहतर तरीके से होगा. लोगों को बेहतर सेवा मिल सकेगी और लोगों के बीच विभाग की छवि भी सुधरेगी. अपर मुख्य सचिव  विवेक कुमार सिंह ने बताया कि नए अधिकारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित करने के बाद जिलों में भेजा जा रहा है. विभाग को इनसे बहुत अपेक्षाएं हैं. नए अधिकारी एक्ट और रूल्स के मुताबिक काम करेंगे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post