नासरीगंज व अकोढ़ीगोला के तीन गांवों की काटी गई बिजली

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतास जिले में जिन गांवों में बिजली बिल बकाया है उस गांव की बिजली विद्युत विभाग द्वारा काटी जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को नासरीगंज पावर सब स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत में बिजली विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन गांवों की बिजली काट दी गई है. यह कार्यवाही बिजली की बकाया राशि को मद्देनजर देखते हुए किया गया है.

जिन गांवो की बकाया राशि को लेकर बिजली काटी गई उनमें नासरीगंज प्रखंड का मंगितपुर व नोआवं टोला तथा अकोढ़ीगोला प्रखंड का बीरोडीह गांव शामिल है. कुछ स्थानीय लोग जिन्होंने लगातार बिजली बकाया जमा किया है उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें अन्य लोगों के साथ बली का बकरा बनाया जा रहा है. बिल जमा करने के बावजूद उनकी भी बिजली काटी गई है.

वहीं, बिजली विभाग का कहना है कि जब तक इन गांवों के ग्रामीण बिल जमा नहीं करेंगे आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी. बिजली बिल जमा करने के लिए पहले भी ग्रामीणों को सूचना दी गई थी. इन गांवों से विभाग को राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही थी जिस कारण बिजली काटनी पड़ी है. बता दें कि विभाग के द्वारा राजस्व वसूली में तेजी लाई गई है. जिन गांवों के ग्रामीण बिल नहीं दे रहे हैं और बिजली जला रहे हैं उस गांव का कनेक्शन काटा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here