रोहतास: विशेष नामांकन अभियान को निकली प्रभातफेरी, डीएम बोले- विशेष नामांकन अभियान में कोई बच्चा स्कूल से न रहे वंचित

रोहतास जिले में विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला मुख्यालय सासाराम में समाहरणालय से न्यू स्टेडिम फजलगंज तक प्रभात फेरी निकाली गई. समाहरणालय से प्रभात फेरी को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें डीपीओ आइसीडीएस कुमारी सुनीता, डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह, आनंद विजय, मानवेंद्र कुमार राय, केशव प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

वहीं स्कूलों में वातावरण का निर्माण को ले शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें स्कूल से बाहर रहने वाले सभी बच्चों का नामांकन कराने पर बल दिया गया. इसके अलावा कला जत्था टीम के कलाकारों ने भी अभिभावकों को गीत-संगीत व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को भी बताया.

डीएम ने कहा कि अगर एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहता है तो पूरा समाज व गांव अशिक्षित माना जाएगा. इसलिए शत-फीसद बच्चे स्कूल से जुड़कर शिक्षा ग्रहण करें यह दायित्व जितना शिक्षकों व अधिकारियों पर है, उससे अधिक जिम्मेदारी अभिभावकों पर भी है.  उन्होंने कहा कि 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा. वहीं, प्रखंड संसाधन केंद्र से भी केआरपी बैरिस्टर पांडेय के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जिसमें शिक्षा पर आधारित नामांकन अभियान से जुड़े स्लोगन का उदघोष कर शहर के लोगों को जागरूक किया.

बता दें कि 10 मार्च से नामांकन कार्य विधिवत शुरू किया जाएगा. 15 मार्च तक छह वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों का कक्षा एक में नामांकन किया जाएगा. इस दौरान छह 15 वर्ष के वैसे बच्चों का भी नामांकन कराया जाएगा जो अबतक विद्यालय नहीं गए हैं. 16 को शिक्षा समिति की दूसरी बैठक कर अभियान की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा 16 से 20 मार्च तक नोडल अधिकारी भ्रमण कर अभियान का अनुश्रवण करेंगे. उसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक यह प्रमाण पत्र देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post