अवैध खनन के धंधेबाजों पर शिकंजा, सोन पुल पर लगेगा नाइट वीजन सीसीटीवी

सोन नद में अवैध खनन से परेशान पुलिस ने जिला प्रशासन, खनन एवं परिवहन विभाग के साथ मिलकर बालू के धंधेबाजों पर सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी की है. बालू चुराने वाले धंधेबाजों का नेटवर्क तोड़ने के लिए विशेष प्लान बनाया गया है.

Ad.

नदी से बालू लेकर निकलने वाली ट्रैक्टरों को भी चिन्हित किया जा रहा है. इसके लिए डेहरी सोन नद के पुल के पास अधिक क्षमता वाली नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी की गई है. इस कैमरा की सुरक्षा में पुलिसबल को लगाया जाएगा. कैमरा के माध्यम से अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टरों को चिन्हित करते हुए उसके चालक और मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही अवैध खनन में शामिल पोकलेन और जेसीबी मशीन को चिन्हित करते हुए छापेमारी के दौरान जब्त की जाएगी.

जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया की जिला प्रशासन अवैध खनन के धंधेबाजों पर सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. सोन नद के पुल के पास हाई क्वालिटी नाइट विजन कैमरा लगाया जाएगा ताकी अवैध खनन में लगे ट्रैक्टरों को चिन्हित किया जा सके.

rohtasdistrict:
Related Post