डेहरी शहर में खुलेगा सार्वजनिक जिम

प्रतीकात्मक तस्वीर

डेहरी शहर के लोगों को शीघ्र ही सार्वजनिक जिम की सुविधा मिलेगी. शहर के युवाओं एवं खिलाड़ियों द्वारा सर्वजनिक जिम खोलने की मांग वर्षो से की जा रही थी. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अपनी मुहर लगा दी है और प्रस्ताव को जिलाधिकारी के पास भेज दिया है. जिम नहीं होने का कारण युवा एवं खिलाड़ी अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए चिंतित रहते थे. लेकिन, अब उनकी चिंता दूर हो जाएगी.

अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन के परिसर में जिम खोला जाएगा. जिम के लिए अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे शहर के लोग आकर वहां व्यायाम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि एनीकट में भूमि चिन्हित करके जिम के लिए नया भवन तैयार किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here