रोहतास के इस स्कूल में क्वारंटाइन हुए श्रमिकों ने बदल दी पूरी सूरत, जानिए कैसे

कोरोना संकट के इस दौर में रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के एक क्वारंटाइन सेंटर से बेहद खास तस्वीर सामने आई है. यहां एक स्कूल में क्वारंटीन किए गए लोगों ने अनूठी पहल कर श्रमदान से पूरे स्कूल की सूरत ही बदल दी है. लॉकडाउन के दौरान महीनों से बंद पड़ा यह स्कूल फिर से बेहद खूबसूरत हो गया है. यहां एक स्कूल में क्वारंटीन किए गए श्रमिकों ने स्कूल के झाड़ियों की सफाई कर सब्जी की खेती शुरू कर दी. यही नहीं लोग इस क्वो पर रह रहे लोग योग एवं संगीत सीख रहे है. सेंटर पर देश दुनियां की खबरों से अपडेट होने एवं मनोरंजन के लिए रंगीन टीवी की सुविधा प्रदान की गई है.

पूरा मामला तिलौथू प्रखंड के पतुलका मध्य विद्यालय का है, जहां देश के विभिन्न प्रदेशों से रोहतास आने के बाद 81 श्रमिकों को क्वारंटीन किया गया है. जिसमें चार महिला एवं आठ बच्चे शामिल भी है. इस दौरान खाली समय में इन श्रमिकों ने बेहद खास काम किया. उन्होंने महीनों से बन्द पड़े स्कूल में उग आई झाड़ियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी मेहनत से साफ-सफाई किया, साथ ही झाड़ियों के सफाई के बाद उस स्थान पर सब्जी की खेती शुरू कर दिए है.

इस क्वारंटाइन सेंटर पर श्रमिकों की शारीरिक एवं मानसिक चुस्ती, ताजगी के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा व्यायाम एवं योगा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. इन्हीं श्रमिक में से एक योगा आचार्य है, जो सुबह-सुबह श्रमिक लोगों को योगा सिखाते हैं.

तिलौथू के पतुलका क्वारंटाइन सेंटर पर योग करते लोग

क्वारंटाइन सेंटरों पर रहने वाले लोगों में किसी तरह की घबराहट नहीं हो इसके लिए उन्हें गीत-संगीत का भी आनंद दिया जा रहा है. इसमें खुद स्कूल के कई शिक्षक व्यक्तिगत रुचि लेकर अपनी आवाज में श्रमिकों को गीत-संगीत सुना रहे हैं. साथ ही मोटिवेशन किया जा रहा है. सेंटर पर देश दुनियां की खबरों से अपडेट होने तथा स्वस्थ मनोरंजन के लिए रंगीन टीवी की सुविधा प्रदान की गई है.

तिलौथू के पतुलका क्वारंटाइन सेंटर पर टीवी देखते लोग

इन श्रमिकों ने इसी के साथ स्वच्छता और सामाजिकता का संदेश भी दिया है. रोहतास जिले में शायद यह एक ऐसा क्वारंटीन सेंटर है जहां रहने वाले मजदूरों ने अभूतपूर्व काम किया है. स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने श्रमिकों के इस नायाब काम की जमकर सराहना की है.

तिलौथू के पतुलका क्वारंटाइन सेंटर पर योग करते लोग

प्रधानाध्यापक ने अनिल कुमार सिंह कहा कि जिस तरह से इन मजदूरों ने बेकार बैठने की जगह कुछ नया करने का फैसला लिया, इसी तरह से दूसरों को भी सबक लेना चाहिए. उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना महामारी के इस दौर में भी माहौल को खुशनुमा कर दिया. यही वजह है की यह क्वारंटीन सेंटर अपने आप में खास बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here