सासाराम-आरा रेलखंड पर संझौली के पास एलएचएस का निर्माण पूरा

सासाराम-आरा रेलखंड के संझौली हाल्ट के पास एलएचएस (लिमिटेड हाइट सब-वे) निर्माण का एक दिन में ही पूरा कर लिया गया. लेवल क्रासिंग पर सुरक्षा रेलवे की प्रथमिकता में है. रेल फाटकों को खत्म करने और क्रासिंग पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में रेलवे काम कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सासाराम-आरा रेल खंड के संझौली हाल्ट के पास लेवेल क्रासिंग संख्या-55 पर एलएचएस (लिमिटेड हाइट सब-वे) के निर्माण का कार्य किया गया.

यह सब-वे दो गाँवों संझौली-बाजितपुर रोड को जोड़ता है. एलएचएस के निर्माण हो जाने से यहाँ की स्थानीय जनता को आवागमन में सुविधा के अलावा गतिशीलता और सुरक्षा में सुधार करेगा. इस एलएचएस का निर्माण प्रिकॉस्ट आरसीसी बाक्सों को उपयोग कर किया गया है. विभागीय अफसरों की माने तो एलएचएस निर्माण के बाद अब वाहनों को क्रासिंग पर रुककर ट्रेनों के आवागमन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही दुर्घटना की संभावना भी समाप्त हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here