सासाराम-आरा रेलखंड पर यात्रि‍यों के ल‍िए अच्‍छी खबर, इंटरसिटी व पैसेंजर ट्रेन में जोड़े जा रहे हैं अत‍िर‍िक्‍त कोच

पूर्व मध्य रेलवे ने सासाराम-आरा रेलखंड पर चलने वाली इंटरसिटी व पैसेंजर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. यह निर्णय यात्रियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने लिया है. यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए पैसेंजर व इंटरसिटी में साधारण श्रेणी के नौ कोच जोड़ी जाएगी.

नौ कोचों को स्थायी रूप से जोड़ने के बाद इन दोनों ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 22 व एलएसलआर की दो कोच सहित 24 कोच हो जाएंगे. जिससे इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो जाने से उनकी यात्रा काफी सुगम हो जायेगी.

गाड़ी संख्या 13249/13250 पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में पटना से चार मई से और सासाराम से चार मई से ही साधारण श्रेणी के नौ अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. वही गाड़ी संख्या 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना स्पेशल ट्रेन में पटना से दो मई से और सासाराम से तीन मई से साधारण श्रेणी के नौ कोच जोड़े जा रहे हैं.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post