होली बाद अब वापस दिल्ली जाना है तो इस ट्रेन में मिल सकती है खाली सीट, इस दिन डेहरी व सासाराम होते हुए दिल्ली जाएगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन

फाइल फोटो

होली की छुट्टी पर घर आए लोगों को वापस जाने के लिए कंफर्म टिकटों को लेकर मारामारी करनी पड़ रही है. खासतौर पर पूर्व की ओर से आने या जाने वाली ट्रेनों में टिकट ले पाना किसी जंग जीतने से कम नहीं होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने होली के बाद यात्रियों को वापस लौटने में परेशानी नहीं हो इसके लिए भी पटना एवं गया से आनंद विहार टर्मिनस के मध्य अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03617 गया-आनंद विहार टर्मिनस होली स्पेशल गया से 15, 17 एवं 19 मार्च को 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03618 आनंद विहार टर्मिनस-गया होली स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से 16, 18 एवं 20 मार्च को 07.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे गया पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.

जबकि गाड़ी संख्या02250 आनंद विहार टर्मिनस-पटना होली स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से 14 मार्च को 23.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनस होली स्पेशल 15 मार्च को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here